कोविड महामारी को देखते हुए बासुडीहा में आइसोलेशन केंद्र बनाने की माँग उठी है । सत्य चरण लक्क़ी से बात करते हुए अनिल कुमार सिंह पत्रकार, अध्यक्ष अनुशासन समिति पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तथा ग्रामीणों ने बताया कि कौड़ीराम ब्लाक के ग्राम बासूडीहा में 30 वेड का सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। इस अस्पताल को ओ पी डी बंद होने के नाम पर चौबीस घंटे बंद रखा जाता है। स्वास्थ्य विभाग इसे कोविड वैक्सीन सेंटर भी बनाया गया है लेकिन यहां टीके की सप्लाई भी एक महीने में बमुश्किल एक से दो बार बहुत ही कम मात्रा में की जाती है।
इस सी यच सी पर तैनात डाक्टर फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन व स्टाफ नर्स आदि इस कोविड महामारी के समय भी अस्पताल पर नहीं आ रहे हैं।यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम,गगहा, ब्रह्म पुर तथा देवरिया जिला के रूद्रपुर ब्लाकों के सैकड़ों ग्राम पंचायतों के मध्य में स्थित है। इस सी यच सी को कोविड आइसोलेशन केन्द्र यदि प्रशासन बना दे तो ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों कोविड मरीजों को राहत व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो जाती। साथ ही उन्होनें बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासूडीहा गम्भीरपुर पर कोविड वैक्सीन की सप्लाई व टीकाकरण प्रति दिन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए जाने को लेकर प्रार्थना भी की ।
0 comments: