Tuesday, March 17, 2020

कोरोना: सोनौली के इंडो-नेपाल बार्डर पहुंची एलईडी वैन, जानिए क्‍या है इसकी खासियत


कोरोना को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की कड़ी में मंगलवार को इंडो-नेपाल बार्डर के सोनौली कस्बे में एलईडी वैन पहुंची। नो मेंस लैंड के पास इस वैन के बड़े स्क्रीन पर शार्ट फिल्म व जागरूकता के वीडियो दिखाकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करने की मुहिम शुरू हुई है। कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने इसका जायजा लिया।
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन सतर्क है। सीमा के सोनौली में पहले से कोरोना हेल्थ हेल्प डेस्क चल रहा है, जहां शार्ट गन टेम्परेचर मशीन से लोगों का तापमान लिया जा रहा है। इसमें एक कड़ी आगे बढ़ाते हुए सोमवार से हर आने-जाने वाले की थर्मल स्कैनर मशीन से जांच शुरू की गई। एक ही दिन में सोमवार को 11 हजार से अधिक लोग स्कैन किए गए। वहीं, मंगलवार को सीमा पर प्रशासन ने बड़े स्क्रीन वाले एलईडी वैन को भेजकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस वैन के जरिए कोरोना से संबंधित बचाव व सुरक्षा को लेकर शार्ट फिल्म दिखाई जा रही है। सावधानी बरतने के उपाय सुझाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर लखनऊ से यह एलईडी वैन यहां आई है। इसका मकसद लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक और सतर्क करना है।
डा. एके श्रीवास्तव, सीएमओ

0 comments: