Tuesday, March 17, 2020

कोरोना: ट्रेन में अब खाने के साथ मिलेगा मुफ्त सेनेटाइजर पाउच, पैंट्रीकार के कर्मचारियों के लिए मास्क-ग्लब्स पहनना अनिवार्य

Image result for कोरोना: ट्रेन में अब खाने के साथ मिलेगा मुफ्त सेनेटाइजर पाउच, पैंट्रीकार के कर्मचारियों के लिए मास्क-ग्लब्स पहनना अनिवार्य


ट्रेन में पैंट्री कार के कर्मचारी यात्रियों को खाने के साथ ही  सेनेटाइजर का पाउच मुफ्त देंगे। आईआरसीटीसी ने वायरस से बचाव के लिए यह व्यवस्था शुरू कर दी है। फिलहाल अभी यह सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जा रही ट्रेनों में शुरू की गई है।
लेकिन जल्द ही सभी आदेश के तहत पैंट्रीकार में काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क व ग्लब्स पहनना पहनना होगा। यह व्यवस्था लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और काशी-महाकाल एक्सप्रेस में शुरू कर दी गई है। एक-दो दिन के गोरखपुर से भी गुजरने वाली ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।  
आईआरसीटीसी के सीआरएम अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए रसोई से लेकर खाना परोसने तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कि पैंट्री या कैंटीन के स्टाफ सेनेटाइजर का पैकेट नहीं दें तो यात्री शिकायत कर सकते हैं।
 
रसोई के स्टोर में खानपान के सामान निश्चित तापमान में रखने का निर्देश दिया गया है। सीआरएम ने बताया कि अगर पैंट्री या कैटरिंग के किसी कर्मचारी को बुखार या खांसी है तो उसे यात्रियों की सेवा में नहीं लगाया जाएगा। अधिकारी के अनुसार, कोरोना से बचाव को लेकर बीते चार मार्च को रेलवे बोर्ड की बैठक के बाद यात्रियों की सुरक्षा के लिए ये आदेश जारी किए गए थे। 
तेजस और काशी-महाकाल एक्सप्रेस में सैनीटाइजर उपलब्ध करा दिए गए हैं। जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी इसकी सुविधा दे दी जाएगी। 
अश्वनी श्रीवास्तव, सीआरएम, आईआरसीटीसी 

0 comments: