Tuesday, March 17, 2020

आईसोलेशन वार्ड में है जापान से लौटा इंजीनियर, कोरोना जांच के लिए लखनऊ भेजा गया नमूना


Image result for आईसोलेशन वार्ड में है जापान से लौटा इंजीनियर, कोरोना जांच के लिए लखनऊ भेजा गया नमूना
महराजगंज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कड़ी निगरानी के बीच रखे गए निचलौल के युवक का नमूना जांच के लिए केजीएमसी लखनऊ भेजा गया। सोमवार से वार्ड में कड़ी निगरानी के बीच रखे गए इस युवक के लार का नमूना लेने के लिए मेडिकल टीम पूरी सुरक्षा और विशेष किट में पहुंची और सुरक्षित नमूना लेकर उसे विशेष व्यवस्था के तहत लखनऊ भेजा गया। उम्मीद जताई जा रही है कि 48 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी।
निचलौल का यह युवक जापान के इंफोसिस में इंजीनियर है। जापान में भी कोरोना के पांव पसारने के बाद वह इसी 9 मार्च को अपने घर लौटा। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में वह स्वस्थ मिला और घर पहुंचने के बाद खुद उसने अपने को आइसोलेट रखा। एक ही कमरे में रहा। इसी बीच शासन स्तर से जानकारी मिलने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची और एहतियात के तौर पर उसे लाकर जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा।
मंगलवार को सीएमएस डा. एके राय की देखरेख में जिला अस्पताल के डा. एवी त्रिपाठी व एलटी देवेश पांडेय विशेष किट पहनकर आइसोलेशन वार्ड में गए और युवक के लार का नमूना कोरोना जांच के लिए लिया। सीएमएस ने इस नमूने को केजीएमसी जांच के लिए भेजा है। डाक्टर का कहना है कि रिपोर्ट 48 घंटे में मिलने की उम्मीद है।
युवक का नमूना जांच के लिए लिया गया है। जांच के लिए उसे केजीएमसी लखनऊ भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। आइसोलेशन वार्ड मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी में है।
डा. एके राय, सीएमएस

0 comments: