Tuesday, March 9, 2021

मोमेंटम छात्रसंघ के छात्रों का जेईई मेन में दबदबा कायम, चेयरमैन संजीव कुमार ने दी बधाई

 जेईई 2021 में छात्रसंघ चौराहा स्थित मोमेन्टम के सचिन कुमार गुप्ता ने 99.77 परसेन्टाइल अंक प्राप्त कर शहर का बढ़ाया मान



-छात्र संघ चौराहा स्थित मोमेंटम संस्थान के 100 से अधिक छात्रों ने हासिल किया 90 परसेंटाइल

गोरखपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनडीए) द्वारा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) का परिणाम सोमवार की देर रात घोषित किया गया। सुबह जानकारी होते ही छात्रों के चेहरे खुशी से खिले हुए नजर आए। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां व्यक्त की।

छात्र संघ चौराहा स्थित पूर्वांचल की प्रतिष्ठित संस्था मोमेंटम के 100 से अधिक छात्रों ने 90 परसेंटाइल स्कोर कर पूर्वांचल का मान बढ़ाया।

राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जेईई मेन की परीक्षा में छात्र संघ चौराहा स्थित पूर्वाचल की प्रतिष्ठित संस्था मोमेन्टम के छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखा । मोमेंटम के सचिन गुप्ता ने 99.77 परसेंटाइल स्कोर किया। इसके अलावा पीयूष वैश्य 99.62 , आदित्य पांडेय 99.04, आदित्य राज पांडेय 98.66 , राहुल मौर्या 98.02 सहित अन्य छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए संस्था का मान बढ़ाया।

सफल होने वाले छात्रों ने संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नियमित रूप से लगातार बेहतर करने का विश्वास दिलाया। छात्रसंघ चौक स्थित मोमेंटम संस्था के निदेशक ई. संजीव कुमार ने सभी सफल छात्र – छात्राओं को जरूरी दिशा – निर्देश प्रदान किया।

मोमेंटम के निदेशक इंजीनियर संजीव कुमार ने कहा कि बच्चों को लगातार जरूरी नोट्स उपलब्ध कराए जा रहे थे। इसका उन्हें लाभ मिला है। बच्चों के प्रश्न हल करने में जो भी परेशानी आती थी उसके लिए अलग क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इसके जरिए वह अच्छे अंक अर्जित करने में सफल रहे।

आगे आने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के लिए अभी से सभी छात्र तैयारी में जुट जाएं जिससे कि उन्हें अपना लक्ष्य हासिल करने में आसानी हो। जिससे वो आगे आने वाली परीक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें । उन्होंने आगे कहा कि ने संस्था के नियमित टेस्ट क्लासेज एवं प्रेरणात्मक क्लासेज के प्रतिफल ही परिणाम अच्छे आये हैं। साथ ही छात्रों की कड़ी लगन व संस्था के शिक्षक संदीप सर, अतुल सर, डीपी सर, सागर सर, सीएल मौर्य सर के अथक प्रयास से पूर्वांचल में मोमेंटम ने अपना दबदबा बरकरार रखा है।


मोमेन्टम के कारण पूर्वाचल के अभिभावक एवं छात्र अपने सपनों को साकार कर रहें है और गौरवान्वित महसूस कर रहे है । संस्था ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने से पहले किसी भी संस्था का रिकार्ड जान लें क्योंकि आज आपका निर्णय आपके बच्चो के भविष्य के साथ जुड़ा हुआ है।

0 comments: